Choosing the right colour for your wedding lehenga can be a quite a task. There are so many things that you need to keep in your mind while selecting the colour of lehenga, especially the time of wedding. In today's video we will discuss, how to select colour of wedding lehenga for wedding in Night. Watch the video to know more.
शादी की भीड़ भाड़ में बहुत से ऐसे काम होते हैं जो बेहद ज़रूरी होते है। जिनके बिना काम चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक काम हैं शादी में अपने लिए ड्रेस चुनना। बात जब ब्राइडल लहंगे की हो तो ये टास्क और भी टफ हो जाता है. क्योंकि लहंगे की शॉपिंग के वक्त सिर्फ डिज़ाइन और पैटर्न पर ही नहीं और भी कई चीज़ों पर फोकस करना होता है जैसे लहंगे का कलर आपके स्किन टोन को सूट कर रहा है या नहीं। आइये जानते है 10 कलर के लहंगे जिन्हे आप बिना सोचे समझे अपने लिए चूज़ कर सकती है ।